9 वीं के गणित के प्रश्नों ने उलझाया
मोतिहारी में 9वीं और 11वीं की मासिक परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई। 9वीं में गणित और अंग्रेजी की परीक्षा हुई जबकि 11वीं में अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के...
मोतिहारी,निप्र। 9 वीं की मासिक परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गयी। अंतिम दिन प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जबकि 11 वीं में प्रथम पाली में अंग्रेजी व द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। 11 वीं की परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली अपराह्न 12:45 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित हुई। शहर के महारानी जानकी कुंअर कन्या इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक लालबाबू साह ने बताया कि 9 वीं व11 वीं में दोनों पालियों में 50-50 अंक की परीक्षा आयोजित हुई। 9 वीं में प्रथम पाली के गणित में 30 वस्तुनिष्ठ में 25 का जवाब देना था। वहीं लघु उत्तरीय में 5 व दीर्घ उत्तरीय में 3 प्रश्नों का जवाब देना था। इसी प्रकार, अंग्रेजी में 30 में 25 प्रश्नों का जवाब देना था। 10 में 5 लघु उत्तरीय प्रश्नों व 3 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का जवाब देना था। 9 वीं की प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकली परीक्षार्थी सुमित्रा, सुनैना, राखी, संजीव,आदित्य आदि ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्न उलझाने वाले थे। जिसका जवाब देने में परेशानी हुई। वहीं, द्वितीय पाली में परीक्षा देकर निकली आकृति व सोनी ने बताया कि अंग्रेजी की परीक्षा बेहतर गयी है। जवाब देने में कोई परेशानी नहीं हुई। इधर, 11 वीं के दोनों पाली के पेपर बेहतर जाने की बात परीक्षार्थियों ने कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।