मनरेगा कर्मियों का मिला प्रशिक्षण

वन विभाग के नर्सरी में बुधवार को जल, जीवन व हरियाली विषय पर मनरेगा कर्मियों का प्रखंड वार प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग पालियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 24 June 2020 10:50 PM
share Share

वन विभाग के नर्सरी में बुधवार को जल, जीवन व हरियाली विषय पर मनरेगा कर्मियों का प्रखंड वार प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग पालियों में जिले के 27 प्रखंडों के मनरेगा कर्मी भाग लेंगे। प्रथम दिन के प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अवधेष ठाकुर ने की।

पांच पालियों में मोतिहारी, कोटवा, तुरकौलिया, सुगौली, बंजरिया, चकिया, मेहसी, केसरिया, कल्याणपुर व पीपराकोठी सहित कुल दस प्रखंडो के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें खेतों में कम से कम पानी की खपत करने और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के विषय पर चर्चा की गयी। कहा कि पानी का स्तर नीचे गिरता जा रहा है। ऐसे में जल संरक्षण आवश्यक है। फसल सिंचाई में किसान कम से कम पानी का खपत करें, इसके लिए किसानों को प्रेरित करें। किसान सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन, रेन गन के प्रयोग को बढ़ावा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें