Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMNREGA is becoming a support during the coronary period

कोरोनाकाल में मनरेगा बन रहा सहारा

मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण में जिले में मनरेगा गरीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 17 May 2021 11:32 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण में जिले में मनरेगा गरीब मजदूरों के लिए सहारा बना है। इस गंभीर संक्रमण की वजह से दूसरे राज्यों में नौकरी कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों को वापस अपने घर आना पड़ा है। महामारी के बीच कोई बेरोजगार न हो, इसके लिए मनरेगा के द्वारा प्रवासी मजदूरों व ग्रामीणों को रोजगार दिया जा रहा है।

प्रतिदिन 48763 श्रमिकों को मिल रहा रोजगार

जिले में 48 हजार 763 श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए 24 हजार 330 योजनायें चलाई जा रही हैं। इसमें वृक्षारोपण की 225 योजनाओं में 570 श्रमिक कार्यरत हैं। इसके अलावा पोखर जीर्णोद्धार की 42 योजनाओं में 2705 श्रमिक कार्यरत हैं। वहीं 165 नहर-पाइन जीर्णोद्धार योजनाओं में 8763 श्रमिक कार्यरत हैं। शेष श्रमिक ग्रामीण सड़क निर्माण, निजी खेत पोखर निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण जैसे कार्यों में लगे हुए हैं।

1356 प्रवासी श्रमिकों को मिला जॉब कार्ड

इस वर्ष अभी तक 1356 नए प्रवासी श्रमिको को मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड एवं रोजगार उपलब्ध कराया गया है और 12430 मानव दिवस का भुगतान भी किया गया है। 99 प्रतिशत भुगतान समय पर यानी 15 दिन के अंदर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जिले में 19 हजार 648 प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड देने के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराया गया था।

श्रमिकों के बीच मास्क का वितरण

मनरेगा से किये जा रहे कार्यस्थल पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को मास्क वितरित किया गया है। इसके लिए जीविका दीदियों से अभी तक 33 हजार 600 मास्क खरीद कर मजदूरों को आपूर्ति कराए गए हैं। 97 जीविका दीदियां मेट के तौर पर कार्यस्थलों पर कार्यरत हैं। जिनका कार्य मजदूरों को मास्क देना, सामाजिक दूरी का ख्याल रखना व हैंड वाश करवाना है।

कार्यस्थल पर लगातार अधिकारी कर रहे भ्रमण

मनरेगा से संचालित योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। डीडसी के द्वारा ढाका, चिरैया, घोड़ासहन व बनकटवा सहित अन्य प्रखंडों में योजनाओं की मॉनिटरिंग की गयी है। इस दौरान चिरैया मीरपुर में बन रहे पोखरा का निरीक्षण किया गया।

कहते हैं डीडीसी

मनरेगा के डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा से श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। नये प्रवासी श्रमिकों को नया जॉब कार्ड दिया गया है। मनरेगा से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कार्य गुणवत्तपूर्ण हो इसको लेकर कई निर्देश दिये गये हैं।

जल जीवन हरियाली अभियान में नये मजदूरों को दें रोजगार: डीडीसी

मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नये मजदूरों को रोजगार मुहैया कराएं। जिले में संचालित योजनाओं के तहत पोखर जीणार्ेद्धार, आहर व पइन सहित पोखरी निर्माण कार्य में प्रवासी श्रमिकों सहित नये मजदूरों को रोजदार उपलब्ध कराएं। यह निर्देश डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी में वीसी के दौरान पीओ व जेई को दिया। उन्होंने मनरेगा कार्य में लगे मजदूरों को समय पर भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भुगतान में किसी तरह की शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। डीडीसी ने पौधरोपण योजनाओं के सर्वेक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य करने के दौरान मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया। करीब दो से ढाई घंटे चले वीसी में डीडीसी ने अन्य कई निर्देश दिया। मौके पर डीआरडीए निदेशक राकेश रंजन, मनरेगा डीपीओ अमित कुमार उपाध्याय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें