वार्ड 37 में शुरू हुई नाले की उड़ाही, मिली राहत
मोतिहारी के वार्ड 37 में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए कार्य शुरू हो गया है। सपही देवी-अगरवा रोड़ के नाले के स्लैब को हटाया गया है और इसे मुख्य नाला से जोड़ा जाएगा। हिन्दुस्तान अखबार में छपी...

मोतिहारी। शहर के वार्ड 37 में नाला से निकल रहे गंदे पानी से हो रही परेशानी को दूर करने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को सपही देवी-अगरवा रोड़ के नाले के स्लैब को जेसीबी से हटाया गया है। साथ ही उक्त सड़क के नाला को मुख्य नाला से जोड़ने का काम भी कराया जाएगा। 07 अप्रैल को बोले मोतिहारी के अंक में ‘जर्जर सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं, जलजमाव-टूटे स्लैब ने बढ़ाया दर्द शीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर हुआ है। जेसीबी नाला के मुहाने से लेकर कुछ दूर तक का स्लैब हटाया गया। नाला की हाईट कम होने के कारण उक्त नाला से सुबह में गंदा पानी बाहर निकलने लगता था।
इस कारण वहां 100 मीटर के करीब गंदे पानी का जमाव हो जाता था। अब नाला की हाईट बढ़ जाने तथा मुख्य नाला से जुड़ने पर इससे गंदा पानी नहीं निकलेगा। वार्ड पार्षद अंकित कुमार ने बताया कि मुख्य नाली की सफाई भी कराई गई है। साथ ही गंदे पानी निकलने वाले नाला की उडाही के साथ अन्य कार्य कराया जा रहा है। इससे वहां गंदे पानी का जमाव समाप्त हो गया है। नाला को सही कराया जा रहा है। वहीं वार्ड 37 निवासी पंकज तिवारी ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद गंदे पानी के जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। हिन्दुस्तान अखबार के खबर का असर है कि यह काम शुरु हुआ है। इसके लिए हिन्दुस्तान अखबार का धन्यवाद। वहीं अखिलेश कुंअर, प्रभात रंजन ने कहा थैंक यू हिन्दुस्तान, अब गंदे पानी से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। आवारा पशुओं पर कार्रवाई के लिए नगर निगम को दी गई है सूचना : वार्ड पार्षद अंकित कुमार ने बताया कि आवारा पशुओं पर कार्रवाई के लिए नगर निगम को सूचना दी गई है। पूर्व में आवारा पशुओं पर कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही मोहल्ला के सपही देवी मंदिर के समीप पार्क का निर्माण कराया जाएगा। मोहल्ला के खराब स्ट्रीट लाईट के जगह नए स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया टेंडर के अंतर्गत है। टेंडर पूरा होते ही खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को बदला जाएगा। वार्ड में कहीं भी कचरा डंपिंग नहीं होती है। यहां नियमित कचरा का उठाव होता है। वार्ड के अगरवा रोड व एलएनडी रोड़ में जलजमाव की समस्या का निदान पूर्व में किया गया था। एलएनडी रोड में हो रहे जलजमाव को सदर अस्पताल रोड़ के मुख्य नाला से जोड़कर स्थानीय निदान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।