स्नातक के माइनर विषयों की परीक्षा हुई शुरू
मोतिहारी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के तहत माइनर विषयों की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन, 2325 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 28 अनुपस्थित थे। द्वितीय...
मोतिहारी,निप्र। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के तहत माइनर विषयों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9 से अपराह्न 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में ग्रुप ए के दर्शनशास्त्र, एकाउंटिंग एण्ड फाइनेंस व गणित की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली के ग्रुप बी में रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र,अंग्रेजी व हिन्दी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 2325 व द्वितीय पाली में शामिल हुए 2441 परीक्षार्थी:
शहर के पांच परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिन प्रथम पाली में कुल 2353 में 2325 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में 3274 में 2441 परीक्षार्थी थे। जबकि 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस अवसर पर एमएस कॉलेज में प्रथम पाली में 585 व द्वितीय पाली में 506, एलएनडी कॉलेज में प्रथम पाली में 386 व द्वितीय पाली में 764, डॉ.एसकेएस महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 467 व द्वितीय पाली में 873, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 532 व द्वितीय पाली में 642 तथा पंडित उगम पांडेय कॉलेज में प्रथम पाली में 353 व द्वितीय पाली में 420 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र के कुछ प्रश्न थे मुश्किल:
प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर उतसाह दिख रहा था। परीक्षार्थियों के अनुसार प्रथम पाली में पेपर बेहतर गया है। परीक्षार्थी संजू व अंकित ने बताया कि प्रथम पाली में दर्शन शास्त्र का पेपर बेहतर गया है। सभी प्रश्नों का जवाब दे दिया। कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र के कुछ प्रश्नों को परीक्षार्थियों ने कठिन बताया। परीक्षार्थी सुजीत, रानी, अंकिता, सलोनी के अनुसार, रसायन शास्त्र के कुछ प्रश्न थोड़े उलझाने वाले थे। इसी प्रकार हिन्दी के भी कुछ प्रश्नों को परीक्षार्थियों ने मुश्किल बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।