07 व 08 मार्च को तीनों सेना के होंगे कई कार्यक्रम
मोतिहारी में 07 और 08 मार्च को गांधी मैदान में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य अतिथि कबूतर छोड़ेंगे, और विभिन्न प्रदर्शन जैसे पैरा, मोटरसाइकिल कलाबाजी, छउ नृत्य, डॉग शो और रोबोटिक म्यूल्स शो होंगे।...

मोतिहारी, हि.प्र.। 07 व 08 मार्च को गांधी मैदान में तीनों सेना की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि का आगमन होगा। मुख्य अतिथि उजला कबूतर व तिरंगा कबूतर छोड़ेंगे। पैरा टू पर मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय ध्वज भेंट की जायेगी। घटका, डेयरडेविल्स, मोटरसाइकिल कलाबाजी होगी। शत्रु संचार केन्द्र पर छापा होगा। सेना बैंड की ओर से राष्ट्रगान होगा। माइक्रोलाइट फिट मास्ट, एम आई व चीता की ओर से फ्लाईपास्ट होगा। छउ प्रदर्शन व खुखरी नृत्य होगा। बेफोर्स गन ड्रील होगा। आम जनता के लिये प्रदर्शनी खोली जायेगी। डॉग शो व रोबोटिक म्यूल्स शो होगा। एनसीसी का सांस्कृतिक कार्यक्रम, भांगड़ा व घटका कार्यक्रम होगा। आठ मार्च को डेयर डेविल्स मोटरसाइकिल कलाबाजी, घटका, छउ प्रदर्शन, खुखरी नृत्य, पैरा बीडीआई, डॉग व रोबोटिक म्यूलस शो, माइक्रोलाइट फ्लाई पास्ट, समन्वित मास बैंड प्रदर्शन, पाइप व ड्रम के साथ ब्रास बैंड का प्रदर्शन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।