स्कूलों में एमडीएम के लाभ से बच्चे हो सकते हैं वंचित
मोतिहारी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत चल रही मध्याह्न भोजन योजना कभी भी बंद हो सकती है। अक्टूबर 2024 से वेंडरों को राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं...
मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत संचालित मध्याह्न भोजन योजना कभी भी बंद हो सकता है। इससे बच्चों को मध्याह्न भोजन वंचित होना पड़ सकता है। कारण कि सरकार से वेंडरों को अक्टूबर माह से राशि का भुगतान बाधित है। वेंडर व प्रधानाध्यापक स्थानीय दुकानों से उधार लेकर किसी तरह मध्याह्नभोजन संचालित करा रहे हैं। अब तक किसी तरह मध्याह्न भोजन तो बन रहा है, मगर कभी भी स्कूलों में एमडीएम योजना ठप हो सकती है। अक्टूबर से वेंडरों को नहीं भेजी गयी राशि :-
अक्टूबर, 2024 से ही राज्य सरकार की ओर से जिले के वेंडरों को मध्याह्न भोजन मद की राशि नहीं भेजी गयी है। डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर महीने की 35 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। शेष 65 प्रतिशत राशि का भुगतान का अभी भी वेंडर व प्रधानाध्यापकों को इंतजार है। जल्द ही इसका भुगतान होने की उम्मीद है। इसके अलावा नवंबर व दिसंबर के साथ 15 जनवरी तक की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है। उल्लेखनीय है कि जिले के 3040 स्कूलों में एमडीएम संचालित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।