आरओ के आभाव में गोदाम में चावल उप्लब्ध रहने के बावजूद भी वद्यिालयो में आपूर्ति नहीं
अरेराज प्रखण्ड के विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के तहत चावल का आवंटन नहीं होने से मध्याह्न भोजन बंद होने की स्थिति में है। गोदाम में चावल उपलब्ध होने के बावजूद भी, आवंटन में देरी के कारण बच्चों को...
अरेराज निसं। प्रखण्ड क्षेत्र के वद्यिालयों में पीएम पोषण योजना के चावल काआवंटन नहीं होने से मध्याह्न भोजन बंद होने के कागार पर है।अप्रैल, मई व जून महीने का एक साथ चावल का आवंटन होना है । गोदाम में चावल उपलब्ध रहने के बावजूद भी आवंटन के आभाव मे वद्यिालयो में चावल की आपूर्ति नहीं की जा सकी है। मध्याह्न भोजन के बाधित होने से बच्चों को मॉर्निंग स्कूल में भोजन को लेकर परेशानी हो सकती है। अरेराज प्रखण्ड के 112 वद्यिालयों में एमडीएम का स्वाद नियमित तौर पर बच्चे चखते हैं।राजकीय मध्य वद्यिालय जितवारपुर व राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय जनेरवा में चावल खत्म हो जाने से एमडीएम बंद होने की स्थिति में है। एमडीएम प्रभारी राजकुमार ने बताया किउक्त दोनों वद्यिालयो में समीप के वद्यिालयों से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चावल की आपूर्ति करा दी गयी है । इसके साथ ही किसी भी वद्यिालय में एमडीएम प्रभावित नहीं है। एफसीआई गोदाम अरेराज के प्रबन्धक विकास कुमार ने बताया कि गोदाम में 500 मैट्रिक टन चावल उपलब्ध है।पटना कार्यालय सेअबतक आरओ जारीनहीं किया जा सकहै। आरओ जारी होते ही सभी वद्यिालयों में एमडीएम के चावल की आपूर्ति सुनश्चिति करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।