Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMid-Day Meal Scheme Faces Rice Shortage for 35 000 Students in Aadapur Schools

आदापुर के विद्यालयों में नहीं मिला एमडीएम के राशि व चावल का आवंटन

आदापुर के 110 विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 35,000 बच्चों के लिए जनवरी का चावल अभी तक नहीं मिला है। एमडीएम योजना का संचालन अवशेष अनाज से किया जा रहा है। कई वेंडरों ने नकद के अभाव में मदद करने से मना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 15 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

आदापुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कुल 110 विद्यालयों में अध्ययन करनेवाले करीब पैंतीस हजार बच्चों के लिए माह जनवरी का आवंटित चावल अभी तक नहीं मिला है।विद्यालयों में एमडीएम योजना का संचालन अवशेष अनाज से किया जा रहा है, जबकि नकद के अभाव में कई वेंडरों ने भी अपने हाथ खड़े करने शुरू कर दिए है। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों को प्रतिमाह करीब तेरह हजार क्विंटल चावल का उप आवंटन मिलता है। इसे प्रत्येक विद्यालयों में छात्रपस्थिति के आलोक में वितरित किया जाता है। गत माह अक्टूबर में एक साथ तीन महीने के लिए एमडीएम का चावल प्रत्येक विद्यालयों को देना था,लेकिन एमडीएम संवेदक की लापरवाही से उसे नवंबर के अंतिम सप्ताह में जैसे तैसे दिया गया। प्राप्त चावल को माह दिसंबर तक खर्च कर देना था तथा अवशेष चावल रहने के बीच ही पुन: माह जनवरी,फरवरी व मार्च महीने के लिए विद्यालयों में चावल डोर स्टेप डिलेवरी कर देना था,लेकिन आधा जनवरी माह बीत जाने के बाद भी अभी तक चावल का वितरण नहीं हो सका है। वहीं,माह सितम्बर के बाद से एमडीएम की राशि भी वेंडर के खाते में विभागीय स्तर से प्राप्त नहीं है।इस स्थिति में अब बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पर भी ग्रहण लग सकता है। पूछे जाने पर बीपीएम राहुल कुमार ने बताया कि यह स्थिति पूरे जिले के प्रखंडों के है।बावजूद,प्रखंड के किसी भी विद्यालय में एमडीएम बाधित नहीं है। जैसे ही आवंटन मिलेगा स्कूलों में चावल वितरित कर दिया जाएगा। वहीं, बीईओ हरेराम सिंह ने कहा कि पीएम पोषण योजना सभी विद्यालयों में सुचारू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें