राशि के अभाव में यूएमएस चिंतामन पुर के 285 बच्चो ने नहीं चखा एमडीएम का स्वाद
अरेराज के सरकारी विद्यालयों में चार माह से राशि न मिलने के कारण एमडीएम का संचालन ठप हो गया है। कई विद्यालयों में बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है। प्रधान शिक्षकों ने बीआरसी को सूचना दी है कि एमडीएम बंद...
अरेराज निसं। अनुमंडल क्षेत्र अरेराज के सरकारी विद्यालयों में भेंडर द्वाराविगत चार माह से राशि नही मुहैया कराने के कारण कई विद्यालयों में एमडीएम सन्चालन पर ग्रहण लग गया है। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिन्तामनपुर उर्दू के 285 बच्चों ने बुधवार को एमडीएम का स्वाद नही चखा जबकि जीपीएस चण्डीस्थान 209 , एनपीएस 99 एवं यूएमएस राय टोला में एमडीएम बन्द होने की स्थिति में पहुंच गया है। उक्त विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय अरेराज को पत्र लिखकर एमडीएम बन्द कर देने तक की सूचना दे दी है जिसके कारण उक्त विद्यालयों में एमडीएम कभी भी ठप हो सकता है। उल्लेखनीय है कि अरेराज के 112 विद्यालयों में संचालित एमडीएम के लिए प्रतिमाह लगभग पंद्रह लाख की राशि वेंडर द्वारा मुहैया कराई जाती है। विगत अक्टूबर माह से ही भेंडर के द्वारा राशि उपलब्ध नही कराए जाने के कारण दाल,सोयाबीन,चना,तेल,रसोई गैस,अंडा व सब्जी की खरीदारी प्रभावित होने की स्थिति में पहंुच गया है। अन्य विद्यालयों में भी उधार के भरोसे येन केन प्रकारेण एमडीएम चलाया जा रहा है। जो राशि के अभाव में कभी भी बंद हो सकता है। उल्लेखनीय है कि केंद्र प्रायोजित पीएम पोषण योजना की राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जाती है तब जाकर राज्य सरकार के द्वारा सभी जिलों में एमडीएम की राशि मुहैया कराई जाती है। बीआरपी पीएम पोषण योजना राजकुमार ने बताया कि राशि उपलब्ध नही होने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है। राशि का आवंटन होने के साथ ही वेंडर द्वारा अरेराज के सभी विद्यालयों को एमडीएम की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।