Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMeeting Held for Navodaya Vidyalaya Entrance Exam - Key Guidelines Issued

नवोदय परीक्षा को लेकर डीईओ ने बीईओ के साथ की बैठक

पीपराकोठी में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। डीईओ संजीव कुमार ने सभी बीईओ और केंद्राधीक्षकों को परीक्षा को कदाचारमुक्त तरीके से कराने के निर्देश दिए। परीक्षा 18 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 11 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

पीपराकोठी, एक संवाददाता। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर डीईओ ने सभी प्रखंडों के बीईओ साथ बैठक की। नवोदय विद्यालय के सभागार में हुई बैठक में कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए। परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बैठक में विद्यालय की प्राचार्या सुष्मिता सिंह एवं चयन परीक्षा प्रभारी नीरज कुमार साहू की उपस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने जिले के सभी 27 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षाधिकारी, सभी 11 केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों तथा सभी केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक शामिल हुए। प्राचार्या के द्वारा सर्व प्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोग नवोदय के दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उनसे संपर्क करेंगे। विद्यालय के जीव-विज्ञान शिक्षक हसिश बाबू शुक्ल ने पूरी परीक्षा प्रकिया को तथा वीक्षक के कर्तव्य, केन्द्राधीक्षक के कर्तव्य, प्रखंड शिक्षाधिकारी के कर्तव्य, पैकेटिंग, समय तालिका की विस्तृत जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से दिया। परीक्षा 18 जनवरी को जिले के विभिन्न 11 केंद्रों पर संपन्न होगी। जिसमें 5163 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक होगी। बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कार्यालय अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें