मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा आज से हुई शुरू
मोतिहारी में मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली में मातृभाषा की परीक्षा हुई जिसमें 100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल थे। दूसरी पाली में संस्कृत...
मोतिहारी,निप्र। मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो गयी। परीक्षा दो पालियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में मातृभाषा व द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा हुई। शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह के अनुसार, प्रथम पाली में मातृभाषा की 100 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा हुई। इसमें, वस्तुनिष्ठ 100 प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें 50 का जवाब देना था। इसके अलावे निबंध, पत्र लेखन, संक्षेपण से प्रश्न आये थे। जबकि द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के रूप में संस्कृत विषय की परीक्षा थी। संस्कृत की 100 अंक की परीक्षा हुई। जिसमें, 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। इसके अलावे चार पैसेज, संस्कृत में पत्र लेखन, अनुच्छेद लेखन, अनुवाद व किताब से प्रश्न आये थे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियो ंके अनुसार, प्रथम पाली में मातृभाषा हिन्दी का पेपर बेहतर गया है। जबकि संस्कृत में पैसेज व अन्य एक-दो प्रश्न थोड़े मुश्किल थे। परीक्षार्थी सोहन, अस्मित, राखी, सुरज के अनुसार, संस्कृत के दो-तीन प्रश्न कठिन थे। उनके अनुसार ओवरऑल देखें तो पहले दिन का पेपर अच्छा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।