जिले में चलाए गए एस ड्राइव में 262 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
मोतिहारी में शुक्रवार को एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए गए एस ड्राइव में 262 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 190 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। छापेमारी में 1827 लीटर...
मोतिहारी, निसं। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में एस ड्राइव चलाया गया। इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 262 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए 262 अभियुक्तों में से 190 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में चोरी कांड में 4, शराब तस्करी के मामले में 30, शराब सेवन के मामले में 102, वारंट में 126 सहित अन्य शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 1827 लीटर देसी चुलाई शराब व 46.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। जबकि 8 बाइक, दो देसी कट्टा, एक कारतूस, एक ई-रिक्शा को जब्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।