Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMassive Fire Destroys Property Worth 5 Lakhs in Raxaul Hospital Area

शहर के पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच लाख से अधिक का सामान जलकर हुआ स्वाहा

रक्सौल में रविवार को अनुमंडल राजकीय अस्पताल के सामने मनोज प्रसाद की पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग में लगभग पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें एसी, फ्रिज, टीवी और कपड़े शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 16 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
शहर के पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच लाख से अधिक का सामान जलकर हुआ स्वाहा

रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मेन रोड स्थित अनुमंडल राजकीय अस्पताल के सामने मनोज प्रसाद के पांच मंजिला इमारत में रविवार को अचानक भीषण आग लगने से लगभग पांच लाख मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी। घटना में एसी, फ्रिज, टीवी, सवा लाख रूपया, जेवरात, कपड़ा व अन्य सामान शामिल है। इसकी पुष्टि अग्निशमक पदाधिकारी रविशंकर ने की। आग मकान के सेकेण्ड फ्लोर पर मकान मालिक के फ्लेट में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया था। आग की लपटे व धुंआ देखते शहर में अफरातफरी मचा गयी। आसपास के मकान के लोग घर छोड़ पलायन का मूड बनाने लगे। घर में रखे अधिकांश कीमती सामान सहित अन्य सामान धू धू कर जलने लगा। आग लगते पांचवीं मंजिल पर रह रहे लोग किसी तरह घर से जान बचा कर जैसे तैसे बाहर भागे। घटना की सूचना मिलते तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व आग को नियंत्रण करने के लिये अग्निशमक विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची व तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। गनीमत थी कि फायर बिग्रेड की फायर फाइटिंग टीम समय पर पहुंच गयी व आग पर काबू पा लिया। अगर थोड़ी विलंब होती तो मुख्य बाजार होने के कारण आग फैल कर अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लेती।

पीड़ित गृहस्वामी मनोज प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 7 मार्च को होनी थी, जिसके लिए उन्होंने चार से पांच लाख रुपये का सामान खरीदा था। यह सारा सामान इस आग में जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग सबसे पहले पूजा घर में लगी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गये। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फायर ऑफिसर रविशंकर ने बताया कि घटना का दो कारण सामने आया है। एक पूजा घर में जलाये गये अगरबत्ती या शॉर्ट सर्किट जिसे गृह स्वामी श्री प्रसाद ने भी स्वीकारा है।

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें