Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMass Wedding Event 151 Couples Receive Gifts and Blessings in Dhaka

सामूहिक विवाह के 151 जोड़ों को दिये गये उपहार

ढाका विधायक पवन जयसवाल के सहयोग से 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य मंत्रियों ने आशीर्वाद दिया। प्रत्येक जोड़े को 11 हजार का चेक और घरेलू सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। ढाका विधायक पवन जयसवाल के सौजन्य से आयोजित एक विवाह ऐसा भी कार्यक्रम के तहत दाम्पत्य सूत्र में बंधे 151 जोड़ों को 11 हजार का चेक व 40 हजार रूपये मूल्य के घरेलू उपयोग की सामग्रियां उपहार स्वरूप दी गई। भेलवा में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा बिहार सरकार के अन्य मंत्रियों ने वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद दिया। वहीं भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह, माही मनीषा आदि ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में लौरिया विधायक व भोजपुरी सिनेमा के गीतकार व गायक विनय बिहारी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। विधायक पवन जयसवाल ने कहा कि पूर्व में वे 375 जोड़ों की शादी करा चुके हैं और विधायकी के इस कार्यकाल में भी 151 जोड़ों की शादी वे करा चुके हैं, जिनके लिये दोंगा के उपहार के तौर पर 11 हजार का चेक व 40 हजार रूपये मूल्य के सामान यथा साईिकल, सिलाई मशीन, ट्राली बैग, घड़ी, बिछावन, गैस सिलेन्डर, बर्त्तन सेट, प्लास्टिक बाल्टी, 50 कि.ग्रा.चावल आदि प्रदान किया जा रहा है। श्री जयसवाल के अनुसार आगामी अप्रैल माह में फिर से सामूहिक विवाह का आयोजन घोड़ासहन में व दोंगा का कार्यक्रम ढाका में आयोजित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें