Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMandatory Registration Verification for Fertilizer Seed and Pesticide Dealers in Motihari

खुदरा खाद,बीज व कीटनाशी वक्रिेताओं के पंजी का सत्यापन करेंगे बीएओ

मोतिहारी में उर्वरक, बीज और कीटनाशी विक्रेताओं के लिए पंजीकरण का सत्यापन अब बीएओ से कराना अनिवार्य कर दिया गया है। डीएओ ने आदेश दिया है कि यदि किसी विक्रेता के पास सत्यापित पंजी नहीं है, तो उनके खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
 खुदरा खाद,बीज व कीटनाशी वक्रिेताओं के पंजी का सत्यापन करेंगे बीएओ

मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। जिले के उर्वरक, बीज व कीटनाशी वक्रिेताओं को पंजी का सत्यापन बीएओ से कराना अनिवार्य कर दिया गया है। डीएओ ने इस नर्दिेश के अनुपालन का सख्त आदेश जारी किया है। जो उर्वरक इसका उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि पहले उर्वरक, बीज व कीटनाशी वक्रिेताओं के द्वारा किसी भी कृषि अधिकारी से पंजी का सत्यापन करा लिया जाता था। लेकिन डीएओ के द्वारा पूर्व के आदेश को विलोपित करते हुए वर्ष 2025-26 से इस नए आदेश के अनुसार पंजी का सत्यापन संबंधित बीएओ से कराने का आदेश जारी किया है। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने जारी नर्दिेश में बताया है कि भ्रमण के दौरान किसी भी उर्वरक, बीज व कीटनाशी वक्रिेता के पास बीएओ से सत्यापित पंजी नहीं पाए जाने पर संबंधित वक्रिेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें