570 बोतल नेपाली शराब सहित कुख्यात कारोबारी गिरफ्तार
घोड़ासहन में भसेड़वा चौक पर शुक्रवार रात पुलिस ने 570 बोतल नेपाली शराब के साथ कुख्यात शराब तस्कर राधामोहन राय को गिरफ्तार किया। आरोपी की बाइक भी जब्त की गई, जो जांच में चोरी की निकली। राधामोहन पहले भी...
घोड़ासहन। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भसेड़वा चौक पर शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना पर कारवाई करते 570 बोतल नेपाली शराब के साथ कुख्यात शराब तस्कर राधामोहन राय को गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है जो जांच के बाद चोरी की निकली है। राधामोहन राय थाना क्षेत्र के बसवरिया ग्राम का निवासी बताया गया है जो जिसकी संलिप्तता पूर्व के शराब तस्करी के कई मामलों में रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। छापामारी में पुअनि मधुकर कुमार,नवीन कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।