Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMahatma Gandhi Central University Conducts Mock Interviews for MBA Students

मैनेजमेंट छात्रों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन

मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग ने एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों को कैंपस सलेक्शन और वास्तविक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 23 Nov 2024 11:56 PM
share Share

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग में प्लेसमेंट सेल के द्वारा एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को आगामी कैंपस सलेक्शन और वास्तविक इंटरव्यू की तैयारी करवाना था। साथ ही, इस प्रक्रिया के जरिए छात्रों की स्किल व नॉलेज का परीक्षण भी किया गया। इस मॉक इंटरव्यू में छात्रों को विभिन्न प्रकार की वास्तविक इंटरव्यू स्थितियों का अनुभव कराया गया, जिससे वे अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकें और पेशेवर दुनिया की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकें। इस आयोजन में शिक्षकों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया, ताकि वे अपने संचार कौशल, आत्मप्रस्तुति और तकनीकी ज्ञान में सुधार कर सकें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय के शिक्षक और विशेषज्ञ शामिल रहे। विभागाध्यक्षा डॉ. सपना सुगंधा के नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की डॉ. अलका लल्हाल, अरुण कुमार, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. स्नेहा चौरसिया, राजीव रंजन चौबे, प्रियंका प्रियदर्शी, रोहित गुप्ता ने छात्रों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन विशेषज्ञों ने छात्रों को साक्षात्कार प्रक्रिया, सही उत्तर देने के तरीके, और व्यक्तित्व विकास पर मूल्यवान टिप्स दिए। छात्रों ने इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों का आत्मविश्वास से उत्तर दिया और अपने अनुभव साझा किए। मॉक इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों को अपनी कमियों की पहचान करने का अवसर मिला और उन्हें सुधार के लिए मार्गदर्शन भी मिला। विभागाध्यक्ष डॉ. सपना सुगन्धा ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताया। उनके अनुसार, मॉक इंटरव्यू जैसे अनुभव छात्रों को उनकी क्षमताओं को पहचानने व निखारने का मंच प्रदान करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें