Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMahatma Gandhi Central University Concludes Faculty Development Program Focused on Teaching Techniques

केविवि में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक सप्ताह का फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गणित विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 31 ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 24 Nov 2024 12:09 AM
share Share

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक सप्ताह के फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का समापन हो गया। गणित विभाग ने इसका आयोजन किया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलानुशासक व संकायाध्यक्ष (मानविकी एवं भाषा अध्ययन विभाग), प्रो. प्रसून दत्त सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, अंजन चौधरी (ई एवं आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी), को धन्यवाद ज्ञापित किया व भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होने की आशा व्यक्त की। शिक्षकों के समग्र विकास पर केंद्रित पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उच्च शिक्षा में शिक्षण की नई तकनीकों और हमारे आचरण में सुधार के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रतिभागियों को यह बताया गया कि कैसे वे अपने शिक्षण कौशल को बेहतर बनाकर विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक व सक्षम बदलाव ला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर भी प्रकाश डाला गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें से 31 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर प्रमाणपत्र प्राप्त किया। प्रशिक्षण के प्रत्येक दिन प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया। प्रमुख वक्ताओं, अंजन चौधरी व नीलोत्पल शर्मा (ई एवं आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी), ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और अपने पांच दिवसीय अनुभव साझा किए। इसके साथ ही, कुछ प्रतिभागियों ने भी अपना फीडबैक दिया और कार्यक्रम से मिली प्रेरणा को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग की शोधार्थी अपूर्वा भारती द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. शिव कुमार सिंह ,डॉ. राजेश प्रसाद, शोधार्थी अजीत कुमार, प्रवीण कुमार व सुदेश कुमार ने विशेष योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजिका, डॉ. बबीता मिश्रा, ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें