Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMahatma Gandhi Central University Achieves Milestones Under Vice-Chancellor Sanjay Srivastava s Leadership

केविवि में सेटेलाइट कैंपस व मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) ने कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में महत्वपूर्ण प्रगति की है। विश्वविद्यालय को आईआईआरएफ में 20वां स्थान प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य शिक्षा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 5 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
केविवि में सेटेलाइट कैंपस व मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय (एमजीसीयू) ने कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के गत दो वर्षों के नेतृत्व में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। इस दौरान वश्विवद्यिालय ने अकादमिक उत्कृष्टता, अधोसंरचना विकास व छात्र-केंद्रित पहलों के माध्यम से उच्च शक्षिा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हाल ही में कुलपति को राज्यपाल एवं वश्विवद्यिालयों के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने वश्विवद्यिालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अतिरक्ति, उन्हें उच्च शक्षिा में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. शंभु शरण एवं शांति शरण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रतष्ठिति ह्यशक्षिा श्री सम्मानह्ण से सम्मानित किया गया। एमजीसीयू अपने परिसर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रहा है, जिससे स्वास्थ्य शक्षिा को सशक्त बनाया जा सके और उत्कृष्ट चिकत्सिा प्रशक्षिण की सुविधा उपलब्ध हो।

सैटेलाइट कैंपस का होगा शुभारंभ : एमजीसीयू का लक्ष्य उच्च शक्षिा की पहुंच को वस्तिारित करने हेतु एक सैटेलाइट कैंपस स्थापित करना है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के वद्यिार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शक्षिा प्राप्त हो सके। वश्विवद्यिालय में विदेशी भाषाओं और भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्ययन के लिए नए विभागों की स्थापना की योजना है। इससे छात्रों को वैश्विक संचार कौशल विकसित करने और भारतीय परंपराओं की गहन समझ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

आईआईआरएफ में महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय को मिला 20 वां स्थान : प्रो. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एमजीसीयू ने अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं। वश्विवद्यिालय को भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) में केंद्रीय वश्विवद्यिालयों में 20वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अतिरक्ति, नई दल्लिी में आयोजित ह्यगवर्नमेंट अचीवमेंट्स एंड स्कीम्स एक्सपो 2024ह्ण में एमजीसीयू को विशष्टि पुरस्कार से सम्मानित

किया गया। राष्ट्रीय शक्षिा नीति 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के तहत, एमजीसीयू में 58 सहायक प्रोफेसरों की पदोन्नति, 60 से अधिक पीएच.डी. डग्रियिों का वितरण और शोध को प्रोत्साहित करने हेतु 2 लाख तक की प्रारंभिक अनुदान योजना शुरू की गई है।

263 एकड़ भूमि का हो चुका है अधग्रिहण

वश्विवद्यिालय के स्थायी परिसर की स्थापना की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। 263 एकड़ भूमि का अधग्रिहण किया जा चुका है और सीपीडब्ल्यूडी (उढहऊ) के साथ एक समझौता संपन्न हुआ है। इससे एमजीसीयू को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक वश्विस्तरीय शैक्षणिक वातावरण विकसित करने का अवसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें