हत्या का आरोपित व शराब कारोबारी धराया
मधुबन पुलिस ने हत्या के एक अभियुक्त और एक देसी चुलाई शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बंजरिया गांव में 24 जून को मारपीट के बाद एक छात्र की मौत हो गई थी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायिक...

मधुबन,निसं। मधुबन पुलिस ने हत्या के एक अप्राथमिकी अभियुक्त व एक देसी चुलाई शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि विगत 24 जून 2023 को बंजरिया गांव के बजरंगी कुमार के साथ एक स्कूल के संचालक व अन्य ने मारपीट की थी। गंभीर स्थिति में इलाज के लिए वाहन से मुजफ्फरपुर ले जाया गया था। जहां छात्र की मौत हो गयी थी। उक्त वाहन को चालक गुरमिया ग्राम का विक्की शर्मा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ढाई लीटर देसी चुलाई शराब के साथ कौड़िया ग्राम के राजेश राय को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।