Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMadhuban Matric Board Exam 408 Students Participate in Social Science Paper

मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 408 छात्राओं ने लिया भाग

मधुबन के प्लस टू उच्च विद्यालय में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन 408 छात्राओं ने भाग लिया। पहली पाली में 224 और दूसरी पाली में 184 छात्राएं उपस्थित रहीं। परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त माहौल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 408 छात्राओं ने लिया भाग

मधुबन,निसं। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को मधुबन के प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित केन्द्र पर 408 परीक्षार्थी छात्राओं ने दोनों पालियों में भाग लिया। इसकी जानकारी देते हुए केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली की परीक्षा में 224 परीक्षार्थी छात्राओं ने भाग लिया। एक परीक्षार्थी छात्रा अनुपस्थित रही। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 188 में से 184 परीक्षार्थी छात्राएं उपस्थित रही। चार परीक्षार्थी छात्राएं अनुपस्थित रहीं। परीक्षा केन्द्र का एसडीओ अविनाश कुमार व डीसीएलआर पूजा कुमारी ने निरीक्षण किया। बताया कि यह केन्द्र परीक्षार्थी छात्राओं के लिए बनाया गया है। मॉडल भवन के 6 कक्षों में परीक्षा का संचालन हो रहा है। परीक्षा की निगरानी के लिए 12 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। केन्द्र्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ महिला-पुरूष पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। कक्ष में संचालित होने वाली परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जा रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही हेै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें