Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLS College Cricket Team Advances to Finals of Inter-College Tournament

आरएन कॉलेज को हराकर एलएस कॉलेज फाइनल में पहुंचा

एलएस कॉलेज की क्रिकेट टीम अंतर्महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने आरएन कॉलेज हाजीपुर को 9 विकेट से हराया। आरएन कॉलेज ने 20 ओवर में 106 रन बनाए, जबकि एलएस कॉलेज ने 9.2...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 22 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। एलएस कॉलेज की क्रिकेट टीम बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के तत्वावधान में आयोजित अंतर्महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है। मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी की मेजबानी में स्थानीय गांधी मैदान, मोतिहारी में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को एलएस कॉलेज ने आरएन कॉलेज हाजीपुर को 9 विकेट से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट के पांचवे दिन खेले गये मुकाबले में आरएन कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए । जिसका पीछा करते हुए एलएस कॉलेज की टीम ने महज में 9.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 110 रनों के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में एलएस. कॉलेज की तरफ से चंद्रप्रकाश ने सर्वाधिक 52 रन, विकेट-कीपर अंकित कुमार ने 29 व कुणाल किशोर ने 26 रनों को योगदान दिया । एलएस कॉलेज की तरफ से कमाल की गेंदबाजी करते हुए विशाल राज ने हैट्रिक के साथ 4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं आरएन कॉलेज की तरफ से आदर्श कुमार ने 28 रन बनाए। अंतर्महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन सचिव मनोरंजन प्रसाद सिंह के हवाले से मुंशी सिंह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने बताया कि टूर्नामेंट का आखिरी और फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को मेजबान एमएस कॉलेज, मोतिहारी व एल एस कॉलेज, मुज़फ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें