Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLoot of 50 thousand in the name of investigation

जांच के नाम पर 50 हजार की लूट

मेहसी। स्टेट बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे देवाजित परसौनी गांव निवासी रामनाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 25 March 2021 03:53 AM
share Share
Follow Us on
जांच के नाम पर 50 हजार की लूट

मेहसी। स्टेट बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे देवाजित परसौनी गांव निवासी रामनाथ भगत का नाटकीय ढंग से 50 हज़ार रुपए लूट लिये।घटना बुधवार को लगभग साढ़े तीन बजे घटी है।

घटना के संबंध में रामनाथ भगत ने बताया कि मेहसी स्टेट बैंक से 50 हज़ार रुपये निकाल कर जेब में रखकर साइकिल से घर जा रहा था ।मेहसी हाई स्कूल के निकट पहुंचे तभी पीछे से ही बाइक पर सवार तीन लोग ओवर टेक कर आगे से घेर कर पूछने लगे कि तुम बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे हो। जवाब दिया तभी दूसरा आदमी बोला कि ये साहेब हैं चेक करेंगे । जबरन जेब से पैसा व पासबुक निकाल लिया और गमछा लेकर बोला के पैसा ऐसे रखा जाता है कहकर पासबुक को गमछा में लपेट कर दे दिया ।पैसा लेकर तीनों बाइक से फरार हो गए । लूट के शिकार हुए रामनाथ भगत ने मेहसी थाना में आवेदन दिया है। निसं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें