हत्या मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
रक्सौल में स्थानीय रेल पुलिस ने हत्या के आरोपी पन्नालाल साह को गिरफ्तार किया। नेपाल पुलिस ने एक यात्री बस से 14 किलो गांजा बरामद किया और दो नेपाली तस्करों को पकड़ा। इसके अतिरिक्त, मकवानपुर में पुलिस...
रक्सौल। स्थानीय रेल पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में शहर के मौजे मोहल्ला में छापेमारी करके एक हत्या कांड का फरारी कुर्की जब्ती अभियुक्त पन्नालाल साह पोता गोरख साह मौजे वार्ड नम्बर 20 रक्सौल निवासी को नाटकीयढंग से गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुष्टि रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्री कुमार ने की। बॉर्डर पार तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार
रक्सौल । नेपाल पुलिस ने नेवार पानी स्थित पूर्व पश्चिम राजमार्ग में एक यात्री बस की जांच में 14 किलो 830ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। वह नेपाली है।
जिसकी पहचान धाडिंग सोमी लाल चेपांग और किशोर चेपाँग के रूप में हुई है।
दोनो ने झोला में उक्त गांजा छुपा रखा था।इसकी जानकारी एसपी वश्विराज खड़का ने देते हुए बताया कि मामले ने जांच और अग्रतर करवाई की जा रही है।इधर,मकवानपुर वार्ड14स्थित चंद्र बहादुर गोले के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 5किलो गांजा बरामद किया है।मामले में चंद्र बहादुर को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।