Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLate check in train operations

ट्रेन परिचालन में लेट की जांच

सुगौली मझौलिया रेलखंड पर बुधवार को मुजफ्फरपुर- दिल्ली 2557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में हुए विलंब की विभाग ने जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 Sep 2020 10:02 PM
share Share
Follow Us on

सुगौली मझौलिया रेलखंड पर बुधवार को मुजफ्फरपुर- दिल्ली 2557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में हुए विलंब की विभाग ने जांच शुरू कर दी है। ट्रेन को असमाजिक तत्वों द्वारा लगायी गयी लाल झंडी देख ट्रेन चालक ने गाड़ी रोक दी। जबकि अभियंत्रण विभाग द्वारा कहीं कोई ट्रेन रोकने की बात नहीं बताई।

सुगौली मझौलिया के बीच ट्रेन परिचालन में हुई देरी पर रेल उच्चाधिकारियों ने जांच टीम गठित की। इसकी जांच के लिए शनिवार को सिग्नल सहायक मंडल अभियंता अर्जुन सिंह,सहायक परिचालन प्रबन्धक संरक्षा अरुण कुमार,सहायक मंडल यांत्रिकी अभियंता ए के चौधरी आदि अधिकारियों ने सप्तक्रांति ट्रेन के चालक शिवदयाल राय,सहायक सतीश कुमार राय,गेटमैन राजेश कुमार यादव,गोरख बैठा,पीवे मेट राकेश झा,सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह,स्टेशन मास्टर वेदप्रकाश झा,गार्ड दसरथ राम से घण्टों पूछताछ की। पूछताछ में चालक शिवदयाल राय ने जांच अधिकारियों को बताया कि लाल झंडी दिखने पर गाड़ी रोकी गयी थी। जिसे किसी असमाजिक तत्वों द्वारा लगाया गया हो सकता है। स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि सुगौली मझौलिया के बीच दस से बारह मिनट लगने के बजाए गाड़ी को मझौलिया पहुंचने में 25 मिनट का समय लगा था। जिसकी जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें