कोटवा ने चिरैया को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा
मोतिहारी में आयोजित मां अंबे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कोटवा ने चिरैया को 6 विकेट से हराया। चिरैया ने 20 ओवर में 11 रन बनाए, जिसमें छोटू ने 35 रन बनाए। कोटवा ने 14 वें ओवर में 6 विकेट से जीत...
मोतिहारी,निप्र। एमएस कॉलेज के मैदान में आयोजित मां अंबे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कोटवा ने चिरैया को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर कोटवा की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चिरैया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 11 रन बनाये। चिरैया के छोटू ने 35 रन, टून्ना ने 19 व कन्हैया ने 12 रन बनाये। कोटवा के अमित ने तीन विकेट, आकाश व विशाल ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में कोटवा के अमित ने 28 रन, प्रियांंशु ने 17 रन व राजू के 14 रन की बदौलत 14 वें ओवर में छह विकेट से मैच जीत कर शिल्ड पर कब्जा कर लिया। चिरैया के आनंद,शाबीर, अमित व राजेश ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच कोटवा के अमित सिंह को दिया गया। इस अवसर पर एमएलसी महेश्वर सिंह,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद सिंह, समाजसेवी सुभाष सिंह, मणि सिंह,मधु सिंह, आर के सिंह, सुनिल सिंह, आयोजक जय सिंह, अध्यक्ष नवनीत सिंह, हिमांशु सिंह,छब्बी सिंह, प्रशांत जयसवाल, संदीप कुशवाहा, सोनु तिवारी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।