Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsKidnapping of Two Sisters Linked to Love Affair in Paharpur

पहाड़पुर से अपहृत लड़की बेतिया से बरामद

पहाड़पुर के एक गांव में दो सगी बहनों का अपहरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने एक बहन को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया। आरोपी प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में पुलिस पर हमला भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 9 Nov 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

पहाड़पुर,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ दो सगी बहनों का अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला । मामले में अपहृता की मां ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। शनिवार को पुलिस ने एक लड़की को उसके प्रेमी के साथ बेतिया कोइरी टोला मुहल्ले से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि बरामद लड़की का प्रेमी उक्त मुहल्ले के जगदीश भगत का पुत्र विवेक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लड़की का कोर्ट में बयान कराये जाने के उपरांत कोर्ट के आदेशानुसार उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा। विदित हो कि बरामद लड़की के बड़ी बहन को पुलिस ने बेतिया से ही 30 अक्टूबर को बरामद कर लिया था। जिसके निशानदेही पर दूसरी लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस लिपनी गांव गई थी। जहां आरोपित युवक को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने को लेकर उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। हमले में पीएसआई सोनू कुमार व एक होमगार्ड के जवाल जख्मी हो गए थे। जिसमें पुलिस ने हमला मामले में एक महिला सहित सात नामजद व पंद्रह अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें