पंजाब से अपहृत बालक शिकारगंज से हुआ मुक्त
फिरौती के लिए पंजाब से अपहरण कर लाये गए 3 वर्षीय बालक को शनिवार की रात शिकारगंज पुलिस ने रूपहरी गांव से मुक्त करा लिया । इस वारदात में शामिल तीन अपहर्ताओं को भी पकड़ लिया गया । पकड़े गए अपहर्ता रूपहरी...
फिरौती के लिए पंजाब से अपहरण कर लाये गए 3 वर्षीय बालक को शनिवार की रात शिकारगंज पुलिस ने रूपहरी गांव से मुक्त करा लिया ।इस वारदात में शामिल तीन अपहर्ताओं को भी पकड़ लिया गया । पकड़े गए अपहर्ता रूपहरी निवासी नन्हक राम व निर्भय कुमार पिता-पुत्र हैं । जो अपहृत को अपने घर में छुपा कर रखे थे, जबकि संजीत राम रूपहरा गांव का रहनेवाला हैं । जो अपहृत की रखवाली कर रहा था । थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी पंजाब प्रांत के मोहाली जिलान्तर्गत कुराली में रह कर मजदूरी करते थे। नीयत खराब होने पर तीनों ने मिलकर अपने मालिक शिवराम के तीन वर्षीय लड़के जामवंत का अपहरण कर लिया। बच्चे को लेकर बिहार आ गये। इसके बाद अपहृत बालक को छोड़ने के लिए 5 लाख 70 हजार फिरौती की मांग करने लगे । फिरौती मांगने में उपयोग किये गए सिम व मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।