वालीबॉल में क्वार्टर फाइनल में एसएसबी विजयी
मोतिहारी में खेलो मोतिहारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती और वालीबॉल की मैचों में विभिन्न टीमों ने भाग लिया। विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर...
मोतिहारी, एक प्रतिनिधि खेलो मोतिहारी के तहत जिले के विभिन्न खेल मैदानों पर क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन व शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी व वालीबॉल की प्रतिस्पद्र्धा हुई। पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने सभी मैदानों पर जाकर विजयी खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। खेलो मोतिहारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी यही है। इससे युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की कला, अनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता की भावना भी विकसित होगी।
क्रिकेट में एमसीसी इलेवन की टीम विजयी रही :-
नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट का पहला मैच सुकेश इलेवन व एमसीसी इलेवन के बीच खेला गया। इसमें एमसीसी इलेवन विजयी रही। दूसरा मैच स्टार इलेवन व ऋतिक इलेवन के बीच हुआ, जिसमें स्टार इलेवन विजयी रही। वही लखौरा मैदान पर भी 2 क्रिकेट मैच हुई। पहला मैच रणसिंह छतौनी इलेवन क्रिकेट क्लब व नौरंगिया क्लब के बीच हुआ। इसमें नौरंगिया इलेवन विजयी रही। दूसरा मैच में लखौरा इलेवन व बड़हरवा इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें बढ़हरवा इलेवन विजयी रही। तीसरे मैच में बरवा इलेवन टीम विजयी रही। वही पिपरा कोठी ग्राउंड पर पहला मैच मुना इलेवन व नितेश इलेवन के बीच हुआ। इसमें मुना इलेवन विजयी रही। दूसरा मैच अभिजीत इलेवन व आदित्य इलेवन के बीच हुआ, जिसमें आदित्य इलेवन विजयी रही।
वालीबॉल में क्वार्टर फाइनल में एसएसबी विजयी :-
इसके अलावा नरसिंह बाबा मैदान में कबड्डी, वालीबॉल और कुश्ती की प्रतियोगिता हुई। वालीबॉल के पहले क्वार्टर फाइनल में एसएसबी व गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मोतिहारी के बीच मैच हुआ, जिसमें एसएसबी विजयी रही। दूसरा क्वार्टर फाइनल ब्रावो एथलेटिक क्लब जूनियर व डेंजर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें डेंजर बॉयज 2-0 से मैच जीत लिया।
कबड्डी के प्रथम क्वार्टर फाइनल में ब्रावो एथलेटिक्स विजयी :-
कबड्डी में ब्रावो एथलेटिक क्लब व एलएनडी कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें ब्रावो एथलेटिक क्लब 37-12 से मैच जीत गया। दूसरा मैच ब्रावो एथलेटिक क्लब व बतौलिया के बीच हुआ, जिसमें ब्रावो एथलेटिक क्लब 37-6 से विजयी रही। तीसरा मैच इंजीनियरिंग कॉलेज व लायंस क्लब के बीच हुआ, जिसमें लाइंस क्लब 29-20 से विजयी रही। चौथा मैच पॉलिटेक्निक कॉलेज व बरवा कला के बीच खेला गया, जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज 24-18 से विजयी रही। कबड्डी का प्रथम क्वार्टर फाइनल ब्रावो एथलेटिक्स व पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें ब्रावो एथलेटिक्स 33-9 से मैच जीत लिया।
कुश्ती का पहला मैच रंजन कुमार के नाम :-
कुश्ती के 65 किलोग्राम नाक आउट मुकाबले के पहले मैच में रंजन कुमार व अमरजीत कुमार के बीच खेला गया, जिसमें रंजन 2-0 विजेता रहा। दूसरा मैच साजन कुमार व आशु कुमार के बीच हुआ, जिसमें साजन 4-2 से विजयी रहा। तीसरा मुकाबला बिरेश कुमार व सत्यम कुमार के बीच खेला गया, जिसमें बिरेश 4-0 से मैच जीत लिया। चौथा मुकाबला जितेश कुमार व समीर खान के बीच हुआ, जिसमें जितेश 17-9 से विजयी रहा। पांचवां मुकाबला अभिषेक यादव व राम मूर्ति द्विवेदी के बीच हुआ, जिसमें बाय फॉल से अभिषेक यादव विजेता रहे। छठा मैच रोहित कुमार व रुद्रेश कुमार के बीच हुआ, जिसमें रोहित कुमार विजयी रहे। मौके पर नीतीश पटेल, सिद्धांत पटेल, श्रृंजय सिंह, शिवेंद्र कुमार, विवेक सिंह, विवेक तिवारी, श्रीकांत कुमार, पंकज, निहाल,मोलू कुमार, विवेक तिवारी, अमन, सारथी, सनी सिंह, आकाश, अखिलेश्वर मिश्रा, गौरव चंद्रवंशी, आशीष कुमार, रविंदर कुमार, नमन सिंह, रोहित सिंह, अमन, सोनू कुमार कुमार सौरभ, अभिषेक साह, अमन कश्यप, मुकुल कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।