राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का दल रवाना
पूर्वी चंपारण की जूनियर बालिका कबड्डी टीम 50वी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई। प्रतियोगिता 14 से 16 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। टीम में चयनित...
मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में 50वी राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण की जूनियर बालिका कबड्डी टीम शुक्रवार को स्थानीय खेल भवन से सीतामढ़ी के लिए रवाना हुआ। जिले के विभिन्न प्रखंडों चयनित बालिका कबड्डी खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 दिसम्बर तक सीतामढ़ी में किया जाएगा। चयन ट्रॉयल के बाद खिलाड़ियों का कैम्प भी लगाया गया था जिससे अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीद है। कबड्डी टीम में अनन्या रानी, अंशिका कुमारी, आरोही राज, शिल्पी कुमारी, अंजली कुमारी, अंजली कुमारी, स्वेता कुमारी, नीलू कुमारी, सीमा कुमारी, खुशी सिंह, आस्था कुमारी, कुमकुम गुप्ता, शामिल हैं। टीम प्रबंधक मो.जावेद खान टीम कोच साजमा खातून के देख रेख में टीम रवाना किया गया। मुख्य संरक्षक मुन्ना गिरी,कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, प्रो. डॉ. कर्मात्मा पाण्डेय, सचिव भानू प्रकाश, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।