अरेराज के दो केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
अरेराज में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांति से सम्पन्न हुई। दो केंद्रों पर कुल 532 परीक्षार्थियों में से 488 उपस्थित रहे। सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय में 241 में से 209 छात्रों ने परीक्षा दी।...
अरेराज निस।अनुमंण्डल मुख्यालय अरेराज स्थित दो केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गयी।कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अरेराज निखिल कुमारद्वारा दोनों केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते देखा गया। सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय के केंद्राधीक्षक विक्रमा प्रसाद ने बताया कि कुल 532 परीक्षार्थियों में 488 की उपस्थिति देखी गयी जबकि 44 अनुपस्थित रहे।दूसरी ओर सोमेश्वरपार्वती कन्या प्लस टू विद्यालय के केंद्राधीक्षक वसुंधरा कुमारी के अनुसार कुल 241 में 209 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जबकि 32 अनपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।