Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam on January 18 6390 Candidates to Participate

नवोदय प्रवेश परीक्षा आज

जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी की छठी कक्षा में नामांकन के लिए 18 जनवरी को परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 6390 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में 11:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी, और जिले में 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 18 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी/पीपराकोठी। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी की छठी कक्षा में नामांकन को लेकर 18 जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 6390 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक होगी। जिले में बनाये गये हैं 11 परीक्षा केंद्र:परीक्षा के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें,पार्वती श्री सोमेश्वर बालिका उच्च विद्यालय अरेराज में 298, श्री सोमेश्वर उच्च विद्यालय अरेराज में 646, बीएएपी उच्च विद्यालय बाराचकिया में 791, बीएलएस बालिका उच्च विद्यालय बाराचकिया में 444, एमजेके बालिका इंटर कॉलेज में 1000, पीजी गुप्ता बालिका उच्च विद्यालय 316, एसआरएस उच्च विद्यालय बड़कागांव में 835, एसएस उ वि रघुनाथपुर में 573, हजारीमल उच्च विद्यालय रक्सौल में 372, उच्च विद्यालय ढाका में 669, महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया में 446 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

डीईओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक:

परीक्षा को लेकर डीईओ संजीव कुमार ने शुक्रवार को राजेंद्र सभागार में सभी केंद्रधीक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी। व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं रहे इसको लेकर निर्देश दिया गया। परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी। परीक्षार्थी किसी प्रकार का चीट-पूजा आदि अंदर नहीं ले जायें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी। बैठक में डीपीओ माध्यमिक नित्यम कुमार गौरव, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुष्मिता सिंह भी उपस्थित थीं। प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया था। बताया कि परीक्षा साढ़े ग्यारह से डेढ़ बजे तक निर्धारित है। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहेंगे।

सौ अंकों की होती है परीक्षा: कुल 80 सीटों के लिए होने वाली इस चयन परीक्षा में 100 अंक के कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें 40 प्रश्न मेंटल एबलिटी व 20-20 गणित व भाषा के प्रश्न होते हैं।

परीक्षा केंद्रों पर किया गया सीट प्लान: परीक्षा को लेकर शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर सीट प्लान को अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की देखरेख में सीट प्लान किया गया। शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू साह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें