293 अभ्यर्थियों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा, 72 अनुपस्थित रहें
चिरैया, निज संवाददाता प्रखंड के महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी परीक्षा केंद्र
चिरैया, निज संवाददाता प्रखंड के महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी परीक्षा केंद्र पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से आयोजित चयन प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। सीएलओ हरि बाबू शुक्ला के हवाले से लिपिक विनोद कुमार ने बताया कि कक्षा छह में नामांकन को लेकर ली गई चयन प्रवेश परीक्षा में कुल 365 अभ्यर्थियों में 293 उपस्थित तथा 72 अनुपस्थित रहे। जिसमें वनकटवा प्रखंड के कुल 177 अभ्यर्थी में 144 उपस्थित हुए। जबकि 33 अनुपस्थित पाए गए। वही घोड़ासहन प्रखंड के 188 अभ्यर्थी में 149 उपस्थित हुए। जबकि 39 अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चेतन पांडेय प्रतिनियुक्त थी। इसके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनकटवा कल्पना कुमारी, बीईओ घोड़ासहन शत्रुघ्न प्रसाद आदि मौजूद थे। वही जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। शांति व्यवस्था और सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।