ªपुराने पेंशनधारियों का नहीं हो रहा है जीवन प्रमाणीकरण
मधुबन प्रखंड में 17 हजार पेंशनधारियों में से पुराने पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है। नेटवर्क समस्या के कारण वसुधा केन्द्र या सीएससी पर पेंशनधारी परेशान हैं। जबकि नए पेंशनधारियों का...
मधुबन। मधुबन प्रखंड में करीब 17 हजार वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा व नि:शक्तता के पेंशनधारी हैं। इसमें पुराने पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है। नेटवर्क की लगातार समस्या होने से वसुधा केन्द्र या सीएससी से पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है। पेंशनधारी लगातार वसुधा केन्द्र या सीएसएसी का चक्कर लगा रहे हैं। जबकि नए पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण धड़ल्ले से हो रहा है। सामाजिक कोषांग के आईटी सहायक राजेश कुमार झा ने बताया कि जो पेंशनधारी 3-4 वर्ष पूर्व जीवन प्रमाणीकरण करा चुके हैं। उनका नए सिरे से जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है। वेबसाइट पर पूर्व के पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण हो जाने की बात लिखी हुई आ रही है। जबकि नए पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण हो जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।