संग्रामपुर में पांच शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने निर्देश
संग्रामपुर में निगरानी विभाग ने पांच शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। इन शिक्षकों में कुंदन कुमार, निक्की कुमारी, नौशाद अली, मुकेश कुमार और...
संग्रामपुर, निसं। निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा प्रखण्ड के पांच शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र लगा कर नौकरी करने के मामले में स्थानीय थाना में पत्र भेज प्राथमिकी करने का निर्देश दिया है। जिसमें कुंदन कुमार नव सृजित प्राथमिक विद्यालय देवान टोली,निक्की कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर पठखोलिया,नौशाद अली उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्र ग्राम,मुकेश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्र ग्राम व अमित कुमार सिंह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला में कार्यरत हैं। उक्त पांचों शिक्षकों का बीटेट फर्जी अंक प्रमाण पत्र जांच में पाया गया है। जिस पर प्राथमिकी का निगरानी ने पत्र भेजा है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। विदित हो कि वर्ष 2022 में निक्की कुमारी व अमित कुमार सिंह पर शिक्षा विभाग ने टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी का आरोप में पहले प्राथमिकी दर्ज कराया चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।