इंटरमीडिएट क़े सेंटअप क़े छात्रों की अंतिम दिन की परीक्षा सम्पन्न
पताही प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा का अंतिम दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ। यह परीक्षा वर्ष 2025 की फाइनल परीक्षा से पहले सभी विद्यालयों में छात्रों के लिए आयोजित की गई...
पताही,एसं। पताही प्रखंड क़े विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे चल रहे इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा क़े अंतिम दिन की परीक्षा सोमवार को सम्पन्न हो गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2025 में होने वाले इंटरमीडिएट क़े फाइनल परीक्षा से पूर्व सभी विद्यालयों में इंटरमीडिएट क़े छात्रों की परीक्षा ली गई है। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही थी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हो रही थी। जिहुली उच्च विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया की इंटर क़े छात्र छात्राओं क़े सेंटअप परीक्षा क़े अंतिम दिन प्रथम पाली में कला के इतिहास व द्वितीय पाली में कला के गृह विज्ञान की परीक्षा लीं गई। परीक्षा में सभी छात्रों का शामिल होना अनिवार्य था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।