इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा हुई शुरू
पताही प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालयों में सोमवार से इंटरमीडिएट के छात्रों की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन भौतिकी और दर्शन शास्त्र की परीक्षा ली गई, जबकि द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र और राजनीति...
पताही। पताही प्रखंड क़े सभी प्लस टू विद्यालयों मे सोमवार से इंटरमीडिएट क़े छात्र छात्राओं की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई। परीक्षा क़े प्रथम दिन सोमवार को प्रथम पाली में भौतिकी व दर्शन शास्त्र की परीक्षा लीं गई वही द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र व राजनीति विज्ञान की परीक्षा ली गई। इस संबंध में श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक मो. शमीम आलम ने बताया कि वर्ष 2025 क़े इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं का टेस्ट परीक्षा सोमवार से शुरू हुआ है। वहीं उच्च विद्यालय जिहुली क़े प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार व प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पदुमकेर क़े प्रधानाध्यापक कृष्ण शेखर पाठक ने बताया कि इंटर क़े सेंटअप क़े छात्र छात्राओं का टेस्ट परीक्षा सोमवार से शुरू है जिसमे सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।