आदापुर में कदाचार मुक्त हो रही इंटर की सेंटअप परीक्षा
आदापुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को सेंटअप परीक्षा का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राएं समय पर विद्यालय पहुंचे, लेकिन जीव विज्ञान और गणित के प्रश्न पत्र कठिन लगे। वहीं भूगोल के प्रश्न आसान...
आदापुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की सेंटअप परीक्षा हुई। परीक्षा के दूसरे दिन बच्चे समय से विद्यालय पहुंचे। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित रहे। उत्क्रमित 2 माध्यमिक विद्यालय नकरदेई की छात्रा रूबी कुमारी,श्वेता कुमारी, करण कुमार आदि ने बताया कि जीव विज्ञान और गणित के प्रश्न पत्र आसान नहीं थे। इसके प्रश्नों ने काफी उलझाया। वही, मो.अकीब,शिवम कुमार,अभिषेक कुमार,नीरज कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं ने बताया कि भूगोल के प्रश्न काफी आसान रहे,जिसे हल करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षा में उमड़ी भीड़ के कारण उन्हें बैठाने में काफी परेशानी हुई। फलत: कही एक बेंच पर तीन तो कही चार चार छात्रों ने बैठकर परीक्षा दिया। सेंटअप परीक्षा प्रखंड के अठारह उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कदाचार मुक्त हुआ। बच्चों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।