प्रखंड के प्लस टू विद्यालयों में हुई इंटरमिडिएट की प्रायोगिक परीक्षा
पताही प्रखंड के प्लस टू विद्यालयों में शुक्रवार से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई, जो 20 जनवरी तक चलेगी। विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। मनोविज्ञान, भूगोल, जीव...
पताही,एसं। पताही प्रखंड के प्लस टू विद्यालयों में शुक्रवार से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा विभिन्न विद्यालयों में आगामी 20 जनवरी तक चलेगी। अलग अलग विद्यालय में अलग अलग समय रखा गया है। इसको लेकर प्रायोगिक सामग्री विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गई है। शनिवार को श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय बखरी में प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक मनोविज्ञान की परीक्षा लीं गई। वही दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक भूगोल की परीक्षा लीं गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम आलम ने बताया की परीक्षा विधिवत ली जा रही है। वहीं उच्च विद्यालय जिहुली में दूसरे दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञानं व गृह विज्ञान की परीक्षा लीं गई तथा दूसरे पाली में भूगोल की परीक्षा लीं गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।