Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIntermediary Exam Held for 600 Girls at Madhuban High School

प्रश्न पत्रों को हल करने में हुई कठिनाई

मधुबन के प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को भौतिकी और भूगोल की परीक्षा हुई। कुल 600 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें भौतिकी में 131 और भूगोल में 469 परीक्षार्थी शामिल थे। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 5 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
प्रश्न पत्रों को हल करने में हुई कठिनाई

मधुबन,निज संवाददाता। उच्च विद्यालय मधुबन प्लस टू में इंटरमीडिएट की छात्राओं के लिए बने परीक्षा केन्द्र पर बुधवार को भौतिकी व भूगोल विषय की परीक्षा हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 600 परीक्षार्थी छात्राओं ने भाग लिया। केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली में हुई भौतिकी की परीक्षा में 131 छात्राओं ने भाग लिया है। वहीं दूसरे पाली में हुई भूगोल विषय की परीक्षा में 469 परीक्षार्थियों ने अपनी भागीदारी निभायी है। इस केन्द्र को इंटरमीडिएट के आर्ट्स,साइंस व कॉमर्स की छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है। बताया कि जिले के 31 विद्यालयों के 797 छात्राओं के लिए यह परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। केन्द्र पर 4 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 60 वीक्षकों व महिला-पुरूष पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। कक्षों मेें हो रही परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जा रही है। प्रवेश द्वार पर व परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की गहन जांच के लिए महिला स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को लगाया गया है। भौतिकी की छात्रा सुषमा कुमारी,नेहा कुमारी आदि ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न पत्रों को हल करने में थोड़ी कठिनाई हुई है। कुछ प्रश्न छूट गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर महिला व पुरूष पुलिस बलों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें