आईआईटी कर अभियंता बनना चाहता है केबीसी जूनियर सक्षम
सक्षम रंजन, जो आईआईटी कर अभियंता बनना चाहता है, ने केबीसी जूनियर के सोलहवें सीजन में हॉट सीट पर बैठकर घर लौटे। उनकी सफलता में बड़ी मम्मी की प्रेरणा का बड़ा हाथ है। उन्हें गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और...
मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। सोलहवें सीजन में केबीसी जूनियर के एपीसोड के लिए हॉट सीट पर बैठकर घर लौटा सक्षम रंजन आईआईटी कर अभियंता बनना चाहता है। उन्होंने बताया कि बड़ी मम्मी की प्रेरणा से यह संभव हो सका है। फास्टहैंड फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट टेस्ट के अंतिम प्रयास में सफल होने पर सक्षम को हॉट सीट पर बैठने का सुनहरा अवसर मिला था। सक्षम ने बताया कि केबीसी से सेलेक्शन का मैसेज मिलने पर बहुत खुशी हो रही थी। घर परिवार में उत्सव का है माहौल
सक्षम के परिवार में खुशी व उल्लास का वातावरण बना हुआ है। पिता प्रणव कुमार, माता रीना देवी व बहन समृद्धि प्रियम को परिचितों व मित्रों- सम्बंधियों से बधाई और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। वहीं मुहल्ले वालों ने भी सक्षम के घर जाकर बधाई संदेश दिया है।
सक्षम को मिले हैं कई उपहार
सोलहवें सीजन के केबीसी जूनियर के एपीसोड के लिए हॉट सीट पर बैठ चुके सक्षम को केबीसी की ओर से गोल्ड मेडल,प्रमाण पत्र तथा आकाश इंस्टीट्यूट का स्कॉलरशीप प्रमाणपत्र सहित अन्य उपहार प्राप्त हुआ है।
मेहनत से करें पढ़ाई
सक्षम ने बताया कि केबीसी में जाने को इच्छुक लोगों को मेहनत से करेंट अफेयर्स सहित सभी जरूरी टॉपिक्स पर पढ़ाई करनी चाहिए। शो को लगातार फॉलो करते रहना चाहिए। नियमित रूप से प्रैक्टिस भी जरूरी होता है। फास्टहैंड फिंगर टेस्ट बहुत मुश्किल होता है। इसका भी प्रैक्टिस होते रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।