बीपीएम ने किया उर्दू विद्यालय का निरीक्षण
अरेराज में निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर सभी उर्दू विद्यालय अब प्रात: 9:30 बजे से 4 बजे तक संचालित हो रहे हैं। 01 दिसंबर से नई समय सारिणी लागू हुई है। बीपीएम आशीष वर्मा और बीआरपी मेंटर मातबर...
अरेराज, निसं।निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर रविवार को अरेराज के सभी उर्दू विद्यालय नए समय सारिणी के अनुरूप प्रात: 9:30 बजे खुले। 01दिसम्बर से नई समयसारिणी के अनुसार अरेराज के सभी उर्दू विद्यालय विद्यालय सुबह 9 :30 से 4 बजे तक संचालित किये गए। अब सरकारी विद्यालयो को मिशन दक्ष जैसे गतिविधियों से मुक्त कर दिया गया है। इसी क्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीएमसी उर्दू रढ़िया प्रखण्ड अरेराज का निरीक्षण बीपीएम आशीष वर्मा व बीआरपी मेंटर मातबर कुमार के द्वारा सन्युक्त रूप से किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अपार आईडी बनने की प्रक्रिया एवम स्कूल से वंचित बच्चों के सर्वेक्षण अभियान की जांच की। इतना ही नहीं ई शिक्षाकोष पर हुए अपडेट की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में मेनू के अनुरूप मध्याह्न भोजन ,मेनू के अनुसार अण्डा तथा बच्चों की डायरी और पोशाक का भी जायजा लिया। जांच के क्रम में प्रधान शिक्षक संजय प्रसाद, रइसुर रहमान, पंकज कुमार,संयोग कुमार, रुकैया खातून, वाजदा प्रवीण, यास्मीन सुल्ताना तथा शिक्षा सेवक अरशद अली ताहिरा तबस्सुम उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।