डीपीओ माध्यमिक ने दो विद्यालयों की किया जांच
आदापुर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एक विद्यालय में छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की गई। एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटकेनवा में...
आदापुर,निज़ प्रतिनिधि। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता के द्वारा मंगलवार को संत कबीर महंथ राम खेलावन गोस्वामी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटकेनवा व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर सहित दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। एक विद्यालय के एचएम पर छात्रो के द्वारा लगाये गये आरोप की सत्यता की जांच की गई। वहीं एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटकेनवा में जांच के दौरान कहीं कोई शिकायत तो नहीं मिली है। लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक को हिदायत दी गयी है इंटर व माध्यमिक की होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता परीक्षार्थियो के साथ हुई तो शिकायत मिलने पर निश्चित कार्रवाई होगी। छात्रों को अपना मोबाइल नंबर भी उक्त अधिकारी ने दिया। वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर के छात्र छात्राओं से मिली शिकायत की जांच सहीं पाया गया। छात्रों की शिकायत थी कि नामांकन में ग्यारह सौ,की जगह चौदह से पन्द्रह सौ रूपये लिये जाते हैं। जबकि एक शिक्षक अवधेश कुमार बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित थे। वहीं उपस्थित किसी भी शिक्षक ने पाठिका नहीं दिखा सके, सबो का एक ही जबाब था, तैयार नहीं है। उक्त अधिकारी ने कहा कि हरपुर विद्यालय में अनुपस्थित सभी शिक्षक पर कार्यवाही के बाद एक दिन की वेतन कटेगी । उक्त अधिकारी ने बताया कि उक्त शिक्षक विद्यालय आकर घर चले गये थे। जानकारी मिलने पर पुन: विद्यालय आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।