बीपीएम ने किया उर्दू विद्यालयों का निरीक्षण
अरेराज के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीएमसी उर्दू में बीपीएम आशीष वर्मा और बीआरपी मेंटर मातबर कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान 75% से अधिक उपस्थिति वाले बच्चों की जानकारी ली गई। बच्चों को...
अरेराज, निसं। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीएमसी उर्दू रढ़िया प्रखण्ड अरेराज का रविवार को बीपीएम आशीष वर्मा व बीआरपी मेंटर मातबर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में हो रहे 75 प्रतिशत से अधिक दिनों तक के उपस्थित बच्चों की उपस्थिति की ई शिक्षाकोष पर प्रविष्टि की विन्दुवार जानकारी ली गयी। इसी उपस्थिति के आधार पर अब बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक की सरकारी राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिन दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है उसे शीघ्र ही बनवाने के निर्देश एचएम संजय कुमार को दिया गया। अपार आई डी के निर्माण कार्य को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। मध्याह्न भोजन में मेनू के अनुसार प्रत्येक छात्र को एक एक अण्डा दिए जाने का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के मौके पर प्रधान शिक्षक संजय प्रसाद, पंकज कुमार,संयोग कुमार, रुकैया खातून, वाजदा प्रवीण, यास्मीन सुल्ताना, तथा शिक्षा सेवक अरशद अली, ताहिरा तबस्सुम उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।