Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIndian Soldier s Family Proud as He Joins Attack on Terror Camps in Kashmir

पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हमला करने वाले जाबाज के परिवार है गौरवान्वित

रक्सौल के कैप्टन किसलय कुमार सिंह के परिवार वाले पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के हमले से उत्साहित हैं। कैप्टन सिंह ने अपने भाई की सगाई में शामिल होने के बजाय देश सेवा के लिए जम्मू कश्मीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 8 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हमला करने वाले जाबाज के परिवार है गौरवान्वित

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। आतंकी कैंपों पर हमला करनेवाली सेना में शामिल जवान के परिजन काफी उत्साहित हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमला के बाद पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हुये भारतीय सैनिकों के वध्विंसकारी हमला व भारत पाक बॉर्डर पर चल रहे फायरिंग में शामिल अनुमंडल के रामगढ़वा मंगलपुर निवासी कैप्टन किसलय कुमार सिंह के परिवार वालों काफी उत्साह है। कैप्टन श्री सिंह के पिता रिटायर्ड सेक्शन ऑफिसर विनीत कुमार सिंह व माता नीलम सिंह ने बताया कि हमें पूरा वश्विास है कि मेरा बेटा पाकस्तिान के पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेने में अपना शौर्य दिखा कर अपना कर्तव्य निभायेगा।

देश सेवा के इस लम्हें का इंतजार उन्हें लम्बे समय से था, जो अब आ गया है। जाबाज उक्त सैनिक अधिकारी के परिवार पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हुये हमले कि खबर मिलते ही लगातार टीवी पर समाचार सून सून कर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनका पुत्र इस आतंकी ठिकानों पर हमला किये जाने वाले युद्ध में शामिल। सैनिक अधिकारी के पिता ने बताया कि 4 मई को उसके बड़े भाई की सगाई देवघर में थी। परन्तु पाकस्तिान के आतंकी ठिकानों पर हमला को लेकर उसका कमान जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर हो गया। वह समारोह में शामिल न होकर देश सेवा के लिए कुच कर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें