पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हमला करने वाले जाबाज के परिवार है गौरवान्वित
रक्सौल के कैप्टन किसलय कुमार सिंह के परिवार वाले पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के हमले से उत्साहित हैं। कैप्टन सिंह ने अपने भाई की सगाई में शामिल होने के बजाय देश सेवा के लिए जम्मू कश्मीर...
रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। आतंकी कैंपों पर हमला करनेवाली सेना में शामिल जवान के परिजन काफी उत्साहित हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमला के बाद पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हुये भारतीय सैनिकों के वध्विंसकारी हमला व भारत पाक बॉर्डर पर चल रहे फायरिंग में शामिल अनुमंडल के रामगढ़वा मंगलपुर निवासी कैप्टन किसलय कुमार सिंह के परिवार वालों काफी उत्साह है। कैप्टन श्री सिंह के पिता रिटायर्ड सेक्शन ऑफिसर विनीत कुमार सिंह व माता नीलम सिंह ने बताया कि हमें पूरा वश्विास है कि मेरा बेटा पाकस्तिान के पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेने में अपना शौर्य दिखा कर अपना कर्तव्य निभायेगा।
देश सेवा के इस लम्हें का इंतजार उन्हें लम्बे समय से था, जो अब आ गया है। जाबाज उक्त सैनिक अधिकारी के परिवार पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हुये हमले कि खबर मिलते ही लगातार टीवी पर समाचार सून सून कर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनका पुत्र इस आतंकी ठिकानों पर हमला किये जाने वाले युद्ध में शामिल। सैनिक अधिकारी के पिता ने बताया कि 4 मई को उसके बड़े भाई की सगाई देवघर में थी। परन्तु पाकस्तिान के आतंकी ठिकानों पर हमला को लेकर उसका कमान जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर हो गया। वह समारोह में शामिल न होकर देश सेवा के लिए कुच कर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।