लड़ाकू विमान, पैराशुट व ड्रोन का किया ट्रायल टेस्ट
मोतिहारी में 'नो योर आर्मी' मेला शौर्य वेदनम उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में डॉग शो, मार्शल आर्ट, मोटरसाइकिल डिस्प्ले और सांस्कृतिक...

मोतिहारी, हि.प्र.। भारतीय सेना के कौशल व आधुनिक हथियारों के बारे में शहर के लोगों को जानकारी हो इसको लेकर नो योर आर्मी मेला शौर्य वेदनम उत्सव का आयोजन किया गया है। सेना के उपयोग में आने वाले सभी अस्त्र व शस्त्रों का यहां प्रदर्शन होगा। अलग स्टॉल पर प्रदर्शित किये गये घातक हथियारों के बारे में लोगों केा जानकारी दी जायेगी। गुरुवार को लड़ाकु विमान, पैराशुट व ड्रोन का ट्रायल किया गया। आज दस बजे से कार्यक्रम का अगाज हो जायेगा। कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर बिहार के राज्यपाल आरीफ मोहम्मद खान गुरुवार को सर्किट हाउस पधार चुके हैं। अगले दिन वे शौर्य वेदनम उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जल, थल व वायु तीनों सेना के हथियार का दिखेगा शौर्य
सेना के सामर्थ्य और पराक्रम का विभिन्न तरह से प्रदर्शन कराया जाएगा । जिसमें सेना के तीनों विंग स्थल, जल व वायु सेना के जवान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना की ओर से उपयोग की जा रही आधुनिकतम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें वह बोफोर्स तोप, टी-90 टैंक, बोफोर्स गन, एके 47 सहित विभिन्न प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र रहेंगे। पूरी प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी।
भांगड़ा व खुकरी डांस का होगी प्रस्तुती
कार्यक्रम के दौरान डॉग शो, रोबोटिक मल्स, मार्शल आर्ट , मोटरसाइकिल डिस्प्ले, ऑपरेशनल डेमो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ, भांगड़ा, खुकरी डांस आदि प्रस्तुत किया जाएगा।
तीन हजार अधिकारी व जवानों की हुई तैनाती
कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सुरक्षा पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि कार्यक्रम की गंभीरता और इसकी भव्यता को देखते हुए चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है। गांधी मैदान में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग कराई गयी है। ढाई से तीन हजार पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती हुई। मोतिहारी के अलावा बेतिया, छपरा, मुजफ्फरपुर डॉग स्कवॉयड टीम के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों को सुरक्षा के लिये बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।