कस्टम कार्यालय खुलने का समय बढ़ाने की घोषणा
भारत सरकार के सीमा शुल्क सहायक आयुक्त कार्यालय रक्सौल ने भारत-नेपाल व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कस्टम कार्यालय के समय को सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की है। यह नई व्यवस्था तुरंत लागू...
रक्सौल। भारत सरकार के सीमा शुल्क सहायक आयुक्त कार्यालय रक्सौल ने भारत नेपाल के बीच व्यापार को सुदृढ़ बनाने को लेकर कस्टम कार्यालय खुलने के समय बढ़ाये जाने की घोषणा की है। रक्सौल लैन्ड कस्टम स्टेशन के सहायक आयुक्त विनोद कुमार ने जारी पत्र में बताया है कि कार्यालय खुलने व बंद होने का नया समय सीमा सुबह 5 बजे से 11 बजे रात तक होगा। यह सिस्टम पत्र जारी होने के साथ लागू हो गया है।यह घोषणा पिछले माह चेम्बर ऑफ कमर्स वीरगंज व वीरगंज नेपाल स्थित भरतीय महा वाणिज्य दुतावास के कनसुलेट के अनुमोदन पर किया है। वैसे नेपाल कस्टम कार्यालय के खुलने व बंद होने की समय बढ़ाये जाने के आलोक में रक्सौल लैन्ड कस्टम स्टेशन का समय बढ़ाये जाने की मांग की गयी थी।अब नये समय के अनुसार रक्सौल कस्टम कार्यालय 5 बजे सुबह से 11 बजे रात तक
खुली रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।