स्टेशन से लेकर सीमा तक चाक-चौबंद हुई सुरक्षा
पाकिस्तान से आतंकियों पर कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। बौद्ध स्तूप, जो विदेशी पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध है, की सुरक्षा की...

आतंकियों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से बढ़े गतिरोध के बाद देशभर में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ने का निर्देश सरकार ने दिया है। इसके बाद जिले में भी स्टेशन से बॉर्डर तक कई महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। बौद्ध स्तूप की सुरक्षा का इंतजाम नहीं केसरिया। केसरिया स्थित विश्व के सबसे ऊंचे बौद्ध स्तूप पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि बौद्ध स्तूप को देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। उसके बावजूद सुरक्षा को लेकर स्तूप परिसर में एक भी पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति नहीं है।
महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि बौद्ध स्तूप हमारी धरोहर है इसकी सुरक्षा जरूरी है। उसके बावजूद बौद्ध स्तूप की अनदेखी समझ से पड़े है। रेलवे स्टेशन पर सघन जांच 24 घंटे निगरानी का निर्देश मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान व पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में समस्तीपुर मंडल प्रशासन ने बापूधाम मोतिहारी समेत मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल प्रतिष्ठानों तथा ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है। सभी प्रमुख और संवेदनशील स्टेशनों पर उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित किए हैं। हालांकि मोतिहारी रूट से राजस्थान, पंजाब व जम्मू की तरफ जाने वाली कोई भी ट्रेनें अभी प्रभावित या रद्द किए जाने की कोई सूचना नहीं है। सभी ट्रेनों का निर्धारित समय-सारणी के अनुसार परिचालन जारी है। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी गाड़ियों व स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाई जा रही है। स्टेशनों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर विशेष निगाह रखी जा रही है। कहा कि प्रवेश द्वार पर ही यात्रियों के सामान की जांच हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। चेकिंग में उपकरणों और मेटल डिटेक्टर की सहायता ली जा रही है। स्टेशन, ब्रिज, यार्ड व रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। किसी भी संभावित असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी बापूधाम स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं। कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सकता है। यात्रियों को जागरूक करने हेतु उद्घोषणा प्रणाली, पोस्टर और स्टाफ के माध्यम से नियमित रूप से अलर्ट किया जा रहा है। यात्रियों से किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ व जीआरपी को देने की अपील की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।