आदापुर में 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
आदापुर में बंशीधर हाई स्कूल के मैदान पर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव और अन्य ने इसे शुरू किया। धनहर दिउली और आदापुर के बीच पहले मैच में, आदापुर की टीम 107...
आदापुर, एक संवाददाता।प्रखंड के बंशीधर हाई स्कूल के मैदान पर आदापुर स्पोर्ट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को किया गया।इसका उद्घाटन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव,सुनील कुशवाहा,उपप्रमुख मो.असलम,पूर्व मुखिया सफी अहमद,मुखिया पति रामचंद्र प्रसाद,राजू सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया। मैच की शुरुआत धनहर दिउली और आदापुर के बीच में मुकाबले के साथ हुआ। टॉस जीतकर धनहर दिउली की टीम ने बैटिंग का निर्णय लिया।वही,कप्तान गुड्डू गिरी के नेतृत्व में आदापुर की टीम 107 रन बना ऑल आउट हो गई। धनहर दिउली की टीम ने सात विकेट खोकर 14 ओवर में 71 रन बनाकर पिच पर जमी हुई है।धनहर दिउली टीम के कप्तान मोहित सिंह टीम का हौसला अफजाई करते रहे।वही,अंपायर के रूप में रणजीत सिंह की भूमिका बेहतर रही।आयोजक मंडल में अविनाश सिंह, महताब आलम, गुड्डू गिरी, ऋषि राज ने संयुक्त रूप से 15 दिवसीय टूर्नामेंट की कमान संभाले हुए है।वही,मुख्य अतिथि राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और युवा वर्ग नशा,डिप्रेशन आदि से मुक्त होकर सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करते है। ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा।उन्होंने इस विद्यालय परिसर के मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए सरकार से मांग किया।मौके पर दर्शकों का उत्साह व भीड़ देह खिलाड़ियों का जोश भीपुरे उफान पर रहा।मौके पर श्रीकांत यादव, राजा नेता, राजू सिंह,सुनील कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।